हिमाचल प्रदेश अपने हिमालयीन परिदृश्य और लोकप्रिय पहाड़ी सैरगाहों (हिल-स्टेशन) के लिए प्रसिद्ध है. कई बाह्य गतिविधियां जैसे रॉक क्लाइंबिंग, माउंटेन बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, आइस-स्केटिंग, और हेली-स्कीइंग हिमाचल प्रदेशके लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण हैं.
राज्य की राजधानी शिमला, पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है. कालका-शिमला रेलवे एक पहाड़ी रेलवे है, जो यूनेस्को विश्व विरासत स्थल है. शिमला भारत में एक प्रसिद्ध स्कीइंग आकर्षण भी है. अन्य लोकप्रिय हिल स्टेशनों में मनाली और कसौली शामिल हैं.
धर्मशाला, दलाई लामा का निवास घर, अपने तिब्बती मठों और बौद्ध मंदिरों के लिए जाना जाता है. कई ट्रेकिंग अभियान भी यहां प्रारंभ होते हैं.
No comments:
Post a Comment