Saturday, 27 May 2017

उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तरांचल भारत गणराज्य का 27वां राज्य है. यहां हिमनदियां, बर्फ से ढके पहाड़, फूलों की घाटी, स्कीइंग ढलान और घने जंगल, तथा कई मंदिर व तीर्थ स्थान हैं. हिमालय में बसे चार-धाम , चार सबसे पवित्र और श्रद्धेय हिंदू मंदिर:बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हैं. हरिद्वार, जिसका अर्थ है भगवान का प्रवेश द्वार केवल मैदानी इलाक़ा है.
यह पश्चिम में सतलज से पूर्व में काली नदी तक 300 कि.मी. तक विस्तृत गंगा नदी प्रणाली के लिए जल आयोजित करता है. नंदा देवी (25,640 फीट) भारत में कंचनजंगा (28,160 फीट) के बाद दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. दूनागिरि, नीलकंठ, चुखंबा, पंचचुली, त्रिसूल 23,000 फीट से ऊपर की अन्य चोटियां हैं. इसे देवताओं, यक्षों , किन्नरों , परियों और संतों का निवास स्थान माना जाता है. यहां ब्रिटिश युग के दौरान विकसित मसूरी,अल्मोड़ा और नैनीताल जैसे कुछ पुराने पहाड़ी सैरगाह हैं.

No comments:

Post a Comment

सबसे पवित्र मास होता है सावन, काशी विश्वनाथ के दर्शन करने से मिलता है मोक्ष

बोल बम के जयघोष के साथ सभी भक्त मां गंगा में स्नान करके जलकलश भरकर बाबा भोलेनाथ को अर्पण करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. काशी के का...